उत्तराखंड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे बाबा नीम करौली धाम, वहां की पूजा-अर्चना
Newsupdatebharat Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नैनीताल भम्रण के दूसरे दिन यानि आज रविवार सुबह नैनीताल क्लब में आम जनता की समस्याओं को सुना।
जनता की समस्याओं को सुनने के उपरांत सड़क मार्ग होते हुए भीमताल विकासखंड के क्षेत्रांतर्गत भवाली रोड स्थित कैंचीधाम मंदिर पहुंचकर बाबा नीब करौली महराज के दर्शन किए और ध्यानमग्न होकर पूजा अर्चना करते हुए प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की। प्रदेश में पर्यटन शांतिपूर्ण तरीके से चले इसके लिए भी सीएम धामी ने कैंची धाम मंदिर में प्रार्थना की।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंदिर में आए भक्तों से वार्तालाप की, वहीं इस दौरान मंदिर के पुजारी से मंदिर परिसर में पानी व अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि भक्तों को मन्दिर परिसर में किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए आवश्यक कार्य करने की बात कहीं। इसके बाद सुबह 11:22 बजे हेलीपैड घोड़ाखाल से रुद्रपुर के लिए प्रस्थान किया।
इस दौरान कैबिनेट वित्त प्रेम चंद्र अग्रवाल विधायक सरिता आर्य, जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भट्ट, मुख्य विकास अधिकारी डॉ संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, एसडीएम धारी योगेश मेहरा, जिला पाधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय, ईओ नगर पालिका नैनीताल, अधिकारी,अनिल कपूर डब्लू , भावना मेहरा, पार्टी कार्यकर्ता, विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।