Connect with us

उत्तराखंड

मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी के ‘परीक्षा पे चर्चा 2024’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, विद्यार्थियों को पीएम द्वारा लिखित पुस्तक एग्जाम वॉरियर्स’ प्रदान की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को  G.G.I.C कौलागढ़ में विद्यार्थियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘परीक्षा पे चर्चा 2024’ कार्यक्रम में प्रतिभाग कर विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री जी द्वारा लिखित पुस्तक ‘एग्जाम वॉरियर्स’ प्रदान की।

चर्चा के दौरान उत्तराखण्ड के ऊधम सिंह नगर जनपद की कक्षा 07 की छात्रा स्नेहा त्यागी ने प्रधानमंत्री से पूछा कि हम आपकी तरह सकारात्मक कैसे हो सकते हैं? जिसपर प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी प्रकृति है कि वे हर चुनौती को चुनौती देते हैं। उसके कारण उन्हें सीखने को मिलता है।
प्रधानमंत्री जी ने कहा कि उनके भीतर आत्मविश्वास है कि देश के 140 करोड़ देशवासी उनके साथ हैं।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के दौरान तैयारी में जुटे विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री का प्रेरणादायी, सारगर्भित और व्यावहारिकता से परिपूर्ण उद्बोधन सुनने का अवसर मिला। इस माध्यम से प्रधानमंत्री ने लोगों को प्रेरित करने का कार्य किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी बच्चे की प्रतिभा का आंकलन किसी भी एक परीक्षा में सफल या असफल होने पर नहीं किया जा सकता, क्योंकि प्रतिभा तथा बौद्धिक क्षमता किसी भी परीक्षा से ऊपर है। महान लोगों की जीवनी जरूर पढ़ें, इससे जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page