Connect with us

उत्तराखंड

गजब चरस के धंधे के लिए लिया लोन, पॉलिटेक्निक के कर्मचारी बन गए चरस तस्कर।

चंपावत  – उत्तराखंड राज्य की चंपावत पुलिस ने लोहाघाट पॉलिटेक्निक के दो कर्मचारियों को  3.1 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में गजब की बात यह सामने आई है कि इसमें से एक कर्मचारी ने चरस का धंधा करने के लिए लोन तक लिया हुआ है। जानकारी के मुताबिक नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लोहाघाट पुलिस एसओजी और एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस ने चेकिंग के दौरान खूनाबोरा लोहाघाट इलाके में स्कूटी सवार दो लोगों को 3.1 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है, जिसमें दोनों आरोपी राजकीय पॉलिटेक्निक लोहाघाट में नियुक्ति है एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है तो दूसरा संविदा है पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह लोहाघाट क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीदकर चरस को खटीमा ऊधम सिंह नगर उचित दामों में बेचने के लिए ले जा रहे थे।
पकड़े गए आरोपियों में संविदा कर्मी संदीप कुमार उम्र 32 वर्ष निवासी खटीमा ऊधम सिंह नगर, और प्रकाश सिंह उम्र 42 साल निवासी पिथौरागढ़ जिले का है। फिलहाल पुलिस इनके आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है पुलिस पूछताछ में यह भी बात सामने आई है कि संविदा कर्मी प्रकाश ने करीब ढाई लाख रुपए का लोन इसी काम के लिए लिया हुआ है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page