उत्तराखंड
चार धाम यात्रा में हो रही परेशानियों के बाद पर्यटन दिवस को बनाएंगे काला दिवस
Newsupdatebharat Uttarakhand Haridwar Report Rahul Singh Darmwal
हरिद्वार में संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग ने चारधाम यात्रा के सुचारु होने के बाद भी आ रही दिक्कतों से परेशान होकर पर्यटन दिवस के अवसर पर पूरे उत्तराखण्ड में चक्का जाम करने की चेतावनी दी थी। जिसके तहत सोमवार को पर्यटन दिवस के अवसर पर संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग व अन्य सभी पर्यटन एवम परिवहन से जुड़ी इकाइयों ने पर्यटन कार्यलय हरिद्वार के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान चारधाम यात्रा विरोधी सरकार द्वारा जारी एसओपी एवम कुप्रबंधन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
पर्यटन कारोबारियो का कहना हैं की चारधाम यात्रा में आने के बाद तीर्थ यात्रियों का उत्पीड़न हो रहा है। जिससे चार धामों की छवि भी धूमिल हो रही है।
देव स्थानाम बोर्ड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के विरोध में भी आवाज उठाई।
इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की नंबर की बाध्यता को तुरंत पखत्म किया जाए। साथ ही देवस्थानम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था को जल्द समाप्त किया जाए। कहा की देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने वाले यात्रियों को बिना किसी रुकावट के यात्रा के लिए आने दिया जाए। साथ ही प्रशासन द्वारा चैकिंग के नाम पर तीर्थ यात्रियों का उत्पीड़न न हो इसका भी ध्यान रखा जाए।
इस दौरान संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग, टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन, हरिद्वार होटल एसोसिएशन, टूर ऑपरेटर एसोसिएशन उत्तराखंड, हरिद्वार ट्रैवल ट्रेड एसोसिएशन, पंचपुरी टेंपो ट्रैवल एसोसियेशन, टैक्सी यूनियन, टाटा सूमो यूनियन एवम अनेक संस्थाओं के सदस्य एवम पदाधिकारी शामिल हुए। जिनमे अभिषेक अहलूवालिया, गिरीश भाटिया, विजय शुक्ला, संजय शर्मा, दीपक भल्ला समेत अन्य कारोबारी मौजूद रहें।