उत्तराखंड
संक्रमितों के साथ ही मौत के मामले तेजी से हो रही बढ़ोतरी,आज 13 लोगो की हुई मौत , तो 515 नए मामले आये सामने ।
प्रदेश में आज भी कोरोना संक्रमण के 515 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल आंकड़ा बढ़कर 79656 पर पहुंच गया है वहीं मौत के आंकड़े में लगातार बढ़ोतरी होना जारी है आज भी संक्रमण के चलते 13 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मरने वालों का कुल आंकड़ा 1320 पर पहुंच गया है वहीं 5456 लोग ऐसे हैं जिनका राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में आज अल्मोड़ा से चार बागेश्वर से 24 चमोली से 30 चंपावत से 7 तो वही देहरादून से 171 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है इसके साथ ही हरिद्वार से 45 नैनीताल से 56 पौड़ी गढ़वाल से 52 पिथौरागढ़ से 48 रुद्रप्रयाग से 16 टिहरी गढ़वाल से 21 उधम सिंह नगर से अट्ठारह उत्तरकाशी जिले से 23 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है देखें आज की हेल्थ रिपोर्ट….
