उत्तराखंड
उम्मीदवार संध्या डालाकोटी ने लालकुआं विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में किया जनसंपर्क
Newsupdatebharat Uttarakhand Lalkuan Report News Desk
लालकुआं – संध्याडालाकोटी ने 56 लालकुआं विधानसभा के गाँधीनगर बिंदुखता, जयपुर बीसा, दौलिया हल्दचौड़, चौधरी कॉलोनी उत्तर गौजाजाली के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया, 14 फरवरी को 13 नम्बर पर गैस का चूल्हा चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाकर एक बेटी, मां, बहु, बहन को विजय बनाएं।
संध्या डालाकोटी ने कहा महिलाओं के सम्मान में आप सभी के सहयोग से गैस का चूल्हा चुनाव चिन्ह के साथ आपकी बेटी आपकी बहन आपकी सहयोगी लालकुआ विधानसभा के चुनावी रण के मैदान में उतरी हूं,
किसानों की नदियों द्वारा काटी गयी भूमी का उचित मुआवज – भूमी कटाव से बचने के ठोस सुरक्षा की जाएगी
मण्डी में कोल्ड स्टोरेंज की स्थापना, जंगली जानवरों से फसलों के बचाव के लिऐ सुरक्षा दीवार, गौलापार नहर का पुनर्निर्माण का कार्य किया जाएगा। महिलाओं के मिलेगी आर्थिक सहायता, मोमबत्ती उद्योग, कालीन उद्योग, धूप अगरबत्ती उद्योग
पिछले 21 सालों में जो लालकुआँ के साथ हुआ है, अब नहीं होगा, यहां की समस्याओं को प्राथमिकता से सरकार के सामने रखा जाएगा, बहुत आए परंतु सभी ने झूठे वादे किए, अब इतिहास नहीं दोहराना है, एक मौका अपने क्षेत्र के विकास के लिए क्षेत्र की बेटी को देकर देखें।