Connect with us

उत्तराखंड

कारोबारी अंकित हत्याकांड में माही की नौकरानी और नौकर बंगाल से गिरफ्तार, अब खुलेंगे माही के राज

कारोबारी अंकित हत्याकांड में अब माही के नौकर और नौकरानी को पुलिस ने परिश्चम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल बुधवार तक हल्द्वानी पहुंचने की उम्मीद है। इससे पहले मास्टर माइंड माही उर्फ डौली उसका प्रेमी दीपू कांडपाल और सपेरा रामनाथ सलाखों के पीछे पहुंच चुके है। अब पुलिस ने नौकरानी उषा और उसके पति आम रामअवतार को गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों आरोपियों को बंगाल की स्थानीय कोर्ट में पेशकर पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड कर लिया है। बुधवार तक इनके हल्द्वानी पहुंचने की संभावना है। आपको बता दें कि कारोबारी अंकित हत्याकांड में पांच लोग शामिल थे। जिसमें से अभी तक तीन लोग जेल जा चुके है जबकि अब फरार दोनों लोगों को भी पकड़ लिया गया है। पुलिस ने सोमवार को बंगाल पहुंचकर मालदा में रतुवा थानाक्षेत्र के हरिपुर गोपी गांव से नौकरानी ऊषा देवी व उसके पति राम अवतार को गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों माने तो 18 जुलाई को उषा और उसका पति बंगाल पहुंच गये थे। यहां पहुंचकर उसने हत्याकांड का जिक्र नहीं किया वह अपनी भांजी के यहा रूकी थी। नैनीताल पुलिस ने घर में दबिश देकर उन्हें पकड़ लिया। परिजना कुछ समझते की पुलिस को देखकर सहम गये। पुलिस ने दोनों को स्थानीय कोर्ट में पेशकर ट्रांजिट रिमांड ली है। अब दोनों आरोपियों को हल्द्वानी लाया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो नौकरानी उषा ने कई राज खोले है। वह नौकरानी नहीं बल्कि मालीकिन की तरह माही के घर पर रहती थी। उसके बच्चे भी वही रहते थे। फिलहाल पुलिस के हल्द्वानी पहुंचने के बाद पूरे मामले का पिक्चर साफ हो जायेगी।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page