उत्तराखंड
बरसाती नाले में फंसी बस, यात्रियों की जान पर जोखिम
पहाड़ों के साथ ही मैदानी इलाकों में लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से बरसाती नाले उफान पर हैं तेज बारिश के चलते इन नालों में सैलाब बह रहा है ऐसा ही नजारा कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 309 पर दिखाई दिया जहां दर्जनों यात्रियों से भरी बस बरसाती नाले के बीचो बीच फंस गई जानकारी के अनुसार बस सवारियों को लेकर रामनगर से पहाड़ों की तरफ जा रही थी तेज बहाव के चलते बस धनगढ़ी नाले के बीचो बीच फस गई काफी मशक्कत के बाद भी बस को नहीं निकाला जा सका जिसके बाद अपनाए नाले में पानी कम होने पर जेसी मशीन के जरिए बस को नाले से बाहर निकाला गया गनीमत यह रही कि अपना नाले में यात्रियों से भरी बस पलटी नहीं अन्यथा बड़ा हादसा सामने आ सकता था
इस मार्ग में अक्सर बरसात के समय बरसाती नाला अपने उफान पर होता है जहां अक्सर वाहन या तो फस जाते हैं या फिर बह जाते हैं l
इससे पहले भी इस मार्ग में दर्जनों मौतें हो चुकी है जो लोग समझदारी से काम ले कर कुछ समय रुक कर अपनी यात्रा को शुरू करते हैं वह तो यहां से सेफ निकलते हैं अगर किसी ने इस पानी के रौद्र रूप में जल्दबाजी करी तो वह इस पानी के वेख के आगे नहीं टिक पाता और इसी कारण से पिछले कई वर्षों में यहां दर्जनों मौतें हो चुकी है l