उत्तराखंड
शेरनाले के बीचों-बीच यात्रियों से भरी बस फंसी, रेस्क्यू कर सभी यात्रियों बचाया गया।
उत्तराखंड में पिछले 4 दिनों से लगातार भारी बरसात हो रही है जिसके कारण नदी नाले पूरे उफान पर है, हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से पूरा जनजीवन प्रभावित हो गया है, कहीं भूस्खलन तो कभी नदी नालों का जलस्तर बढ़ रहा है। ताजा मामला हल्द्वानी चोरगलिया मार्ग का है जहां पर एक उत्तराखंड परिवहन निगम की बस जो कि यात्रियों से भरी हुई थी। वह नदी के बीचों-बीच फंस गई जिसमें लगभग 30 यात्री मौजूद थे वह तो गनीमत रही कि स्थानीय लोगों की समझ और सूझबूझ के कारण 30 यात्रियों को और बस को बचाया गया ।
हल्द्वानी सितारगंज मार्ग को जोड़ने वाली सड़क पर शेर नाला में भारी पानी आ जाने से हल्द्वानी सितारगंज मार्ग चोरगलिया में बंद हो गया है। आलम यह है कि रोडवेज बस चालक ने उफनती नाले में बस को डाल दिया, जहां नाले के अंदर पहुंचते हैं बस बंद हो गई जहां बस में बैठे यात्रियों की सांसे अटक गई, गनीमत रही कि तत्परता दिखाते हुए चालक ने बस को बरसाती नाले से पीछे निकाल दिया नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।