उत्तराखंड
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी का 45 वें स्थापना दिवस पार्टी का झंडा फहराकर मनाया। चंदा मांगने के अभियान की शुरुआत की।
देहरादून – बीजेपी ने अपने 45 वें स्थापना दिवस को जहां धूमधाम से मनाया तो, देहरादून स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के द्वारा पार्टी का झंडा फहराकर स्थापना दिवस मनाया गया तो वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल राज्यसभा सांसद नरेश बंसल समेत पार्टी के कई नेता इस दौरान मौजूद रहे,पार्टी की पत्रिका देवकमल का विशेषांक भी इस दौरान लॉन्च किया गया।
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के द्वारा जहां प्रचार प्रसार जोरो शोरों से चलाया जा रहा है,तो वहीं पार्टी के स्थापना दिवस को भी पार्टी ने बड़े धूमधाम से मनाया, लेकिन स्थापना दिवस पर भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ जनता से भी चंदा मांगने के अभियान की शुरुआत की है, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि पार्टी के द्वारा आज से इस अभियान की शुरुआत की जा रही है और कार्यकर्ताओं से अपील है कि वह 5 रुपये से लेकर 2000 हजार रुपये तक पार्टी फंड में जमा कर सकते है।
उत्तराखंड में कांग्रेस भले आर्थिक तंगी का रोना रो रही हो, लेकिन भाजपा फिलहाल आर्थिक रूप से मजबूत नजर आती है, खास बात यह है कि 25 करोड रुपए की एफडी कुछ सालो पहले पार्टी ने चंदे के जरिए की थी, साथ ही विधायक भी हर साल पार्टी फंड में अपने वेतन का कुछ हिस्सा देते हैं ऐसे में भाजपा जहां आर्थिक रूप से मजबूत नजर आती है तो फिर पार्टी को किस लिए चांदे की जरूरत पड़ रही है, इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के प्रति समर्पण भाव रखते हैं और समर्पण भाव को देखते हुए ही अभियान की शुरुआत की गई है।
लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने जहां चंदा मांगो अभियान एक तरफ से शुरू कर दिया है तो वहीं कांग्रेस के नेता इन दोनों लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए सोशल मीडिया के जरिए भी चंदा लेने का अभियान चला रहे हैं ऐसे में देखना ही होगा कि आखिरकार भाजपा का जो चंदा मांगो अभियान है पार्टी के कार्यकर्ता उसे अभियान में किस तरीके से सेवा समर्पण का भाव दिखाते हुए पार्टी फंड में धन जमा करते हैं।