उत्तराखंड
टिकट वितरण के लिए प्रत्याशियों की नब्ज और वोटरों की तहकीकात के लिए निकली भाजपा की टीम , पढ़ें पूरी खबर
Newsupdatebharat Uttarakhand Dehradun Report Rahul Singh Darmwal
देहरादून – उत्तराखंड में विधान सभा चुनाव होने वाले है। अभी चुनाव की तारीख घोषित नहीं हुई है। किस विधानसभा में किसे टिकट दिया जाएगा। यह अभी तय नहीं हुआ है। इसके लिए भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देशानुसार सभी विधान सभा क्षेत्रों में पैनल तैयार करने के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है।



चौहान ने बताया कि रविवार को प्रदेश चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी, प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम तथा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक एवं प्रदेश महामंत्री संग़ठन अजेय वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाध्यक्षों से वार्ता कर इस संदर्भ में दिशा निर्देश देंगे।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही पर्यवेक्षक सभी विधान सभा क्षेत्रों में पहुँँचकर लोगों से रायशुमारी वार्तालाप करके विधानसभा के संभावित दावेदारों का पैनल प्रदेश नेतृत्व को सौंपेंगे।
