उत्तराखंड
भाजपा नेता संदीप कार्की की हत्याकांड में फरार चल रहे दो भाई और पिता समेत तीनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
Newsupdatebharat Uttarakhand Udhamsinghnagar shantipuri Report News Desk
शांतिपुरी: शांतिपुरी नंबर तीन में रहने वाले भाजपा नेता संदीप कार्की की हत्या के मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है। हत्या के बाद से फरार चल रहे दो भाई और पिता को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
आपको बता दें कि दो दिन पूर्व शनिवार की सुबह भाजपा मंडल महामंत्री संदीप सिंह कार्की की हत्या की गई थी। खनन पट्टे के रास्ते को लेकर हुए विवाद में संदीप की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे। अब पुलिस ने हत्यारोपित ललित मेहता और उसके भाई दीपू को गिरफ्तार कर लिया है।
इन दोनों भाइयों समेत इनके पिता मोहन सिंह मेहता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई थी। गौरतलब है कि पुलिस द्वारा एसओजी को मिलाकर कुल चार टीमें तलाश में लगाई गई थीं। उत्तर प्रदेश और पर्वतीय क्षेत्रों में भी दबिश देकर मोबाइलों को सर्विलांस पर लगातर पता लगाया गया।
ऐसे में रविवार की देर रात पुलिस को सफलता मिल गई। मुखबिर की सूचना के अनुसार पुलिस ने मुख्य हत्यारोपित ललित मेहता और उसके भाई दीपू को गिरफ्तार कर लिया है। और उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिस की एक टीम फरार चल रहे पिता की गिरफ्तारी के लिए लगी हुई है।