उत्तराखंड
भाजपा ने अंब्रेला कैंपेन करते हुए इलेक्शन थीम सॉन्ग को किया लांच।
Newsupdatebharat Uttarakhand Pithoragarh Report Majoj chand
पिथौरागढ़ – पूरे प्रदेश के साथ ही पिथौरागढ़ जिले की चारों विधानसभाओं के लिए भी भारतीय जनता पार्टी ने अंब्रेला कैंपेन करते हुए इलेक्शन थीम सॉन्ग को लांच किया।
इस दौरान पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन कर भव्य तरीके से भाजपा के इलेक्शन थीम सॉन्ग को लांच किया गया। कार्यक्रम में पिथौरागढ़ ज़िले के प्रभारी गणेश ठकुराठी के साथ ही तमाम पदाधिकारी और शक्ति केंद्रों के प्रभारी मौजूद रहे। प्रदेश की पूरी 70 विधानसभा सीटों पर अंब्रेला और इलेक्शन थीम सॉन्ग को लांच किया गया है।
इस दौरान पिथौरागढ़ जिले के प्रभारी गणेश ठकुराठी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा के पक्ष में माहौल है और भाजपा प्रदेश में लगातार दोबारा सरकार बनाकर एक नया कीर्तिमान बनाने जा रही है। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों को भी गिनाया।
