उत्तराखंड
डीडीहाट विधानसभा सीट पर छटी बार मैदान पर बिसन सिंह चुफाल।
Newsupdatebharat Uttarakhand Didihat Report Majoj chand
डीडीहाट – उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो गया है, बीजेपी ने बृहस्पतिवार को उत्तराखंड में अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें वर्तमान कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक बिसन सिंह चुफाल डीडीहाट सीट से छटी बार लड़ेंगे चुनाव, पार्टी ने फिर से उन पर भरोसा जाताते हुए टिकट थमाया है।
सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए भाजपा प्रत्याशी बिसन सिंह चुफाल छटी बार भी अपनी विधानसभा डीडीहाट से ही चुनाव लड़गे, उन्होंने कहा कि जनता भी चाहती है कि वह चुनाव लड़े। भाजपा ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट विधानसभा से बिसन सिंह चुफाल को पार्टी ने फिर से भरोसा करते हुए एक बार फिर टिकट थमा दिया है,
आपको बता दें उत्तराखंड पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट विधानसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा पिछले 25 सालों से रहा है। इस सीट पर बीजेपी के बिशन सिंह चुफाल लगातार जीत दर्ज करते आये है।
उत्तराखंड बनने के बाद इस सीट पर वैसे तो पहला चुनाव 2002 में हुआ था, लेकिन इस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार बिशन सिंह चुफाल 1996 से जीत दर्ज करते आ रहे हैं, 1996 में अविभाज्य उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में बिशन सिंह पहली बार जीत दर्ज करने में सफल रहे थे।
आलम यह हैं कि बीते चुनाव में बीजेपी के निर्दलीय उम्मीदवार किशन सिंंह भंडारी ने बिशन सिंंह चुफाल को कड़ी टक्कर दी थी। पर जीत आखिर में बिसन सिंह चुफाल की ही हुई।
आपको बता दें उत्तराखंड के गठन के बाद से भी इस सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा है और बीजेपी उम्मीदवार बिशन सिंंह चुफाल राज्य बनने के बाद हुए चारों चुनाव में जीत दर्ज की है।