उत्तराखंड
भागीरथी नदी के तेज बहाव में बह गई 13 साल की मासूम।
देवप्रयाग– मानसून का मौसम है इस बरसात में उत्तराखंड हिमाचल और पहाड़ी इलाको में नदियां नाले उफान में बह रही है, इन नदियों के बहाव इस साल कई लोगों ने अपनी जान गवा दी हैं, इसके बाद भी लोग लापरवाही करते हैं, और नदी किनारे चलते जाते हैं, देवप्रयाग ब्लॉक की ग्राम पंचायत नगर स्थित भागीरथी घाट में भी एक और ऐसे ही दुखद हादसा हो गया। जहां 13 साल की मासूम बालिका नदी की तेज बहाव में बह गई। पुलिस बालिका की तलाश में भागीरथी नदी में सर्च अभियान चला रही है।
ग्राम प्रधान नगर सुनील ने बताया कि भागीरथी पुल के नीचे किनारे गांव की कुछ लड़कियां पानी पीने गई थी। बारिश से उफान में बह रही भागीरथी की एक तेज लहर आई जिसमें बड़ी लड़कियां तो किसी तरह निकल गई, मगर 13 साल की अर्चना पुत्री मदनलाल नदी के तेज बहाव में बह गई। जूनियर हाई स्कूल में आठवीं की छात्रा अर्चना के बहने की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया घटना की जानकारी मिलते ही बालिका के पिता चंडीगढ़ में कार्यरत मदनलाल जी घर पहुंच गए इस बीच पुलिस बालिका की तलाश में भागीरथी में सर्च अभियान चला रही है।