Connect with us

उत्तराखंड

नैनीताल पहाड़ों के सफर पर जाने से पहले पढ़े ये जरूरी खबर, पुलिस ने साझा की जानकारी, देखिए कौन सा मार्ग खुला और कौन है बंद

हल्द्वानी –  पहाड़ों में लगातार बारिश के बाद कई सड़कें बंद हो गई है। वही नैनीताल जिले में देर शाम तक 65 मार्ग बंद थे। मंगलवार को नैनीताल पुलिस ने जिले में खुले और बंद मार्ग की सूची जारी की है अगर आप कई सफर पर निकल रहे हैं तो यह लिस्ट जरूर देखें।
नैनीताल जनपद के निम्नलिखित मार्ग खुले है।
  • हल्द्वानी से नैनीताल मार्ग खुला है
  • हल्द्वानी से भीमताल मार्ग खुला है।
  • हल्द्वानी से बाया चोरगलिया सितारगंज मार्ग खुला है
  • कालाढूंगी से नैनीताल मार्ग खुला है
  • नैनीताल से भवाली मार्ग खुला है
  • हल्द्वानी से रानीखेत मार्ग खुला है।
  • भवाली से मुक्तेश्वर मार्ग खुला है।
  • भवाली से मौना मार्ग खुला है
यह मार्ग_बंद_है
  • भवाली से अल्मोड़ा मार्ग नावली काकड़ीघाट के पास मलवा ने के कारण अवरुद्ध है जेसीबी से मार्ग खोलने का कार्य प्रगति पर है।
  • लिंक_मार्ग  बेतालघाट भुजान मार्ग में घंघरेटी से आगे मलवा व पत्थर आने से बंद है।
  • खैरना सेमलखा-बेतालघाट मार्ग पर डोलकोट के पास रोड क्षतिग्रस्त होने व जगह-जगह पत्थर व मलवा आने पर बंद है।
  • शहीद बलवंत भुजान -बेतालघाट मार्ग पर काली पहाड़ी के पास मलवा आने से बंद है।
  • बेतालघाट-मोहान मार्ग पर पापड़ी के पास मलबा व पत्थर आने पर बंद है।
  •  रातीघाट से बेतालघाट मार्ग रोड में मलबा आने के कारण अवरुद्ध है।
  • रतौड़ा से बेतालघाट मार्ग काली पहाड़ी के पास बंद है। बंद सभी मार्गो को खोलने का कार्य प्रगति पर है।
 नोट-बेतालघाट ओखलढुंगा मार्ग खुला है
Nainital police
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page