उत्तराखंड
जेब में एटीएम फिर भी अकाउंट से निकल गए 40 हज़ार, युवक हुआ साइबर ठगी का शिकार
रिपोर्ट-योगेंद्र सिंह नेगी//इन दिनों साइबर ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं ताजा मामला रामनगर क्षेत्र से सामने आया है जहां एक युवक के अकाउंट से 40 हज़ार रुपए साइबर ठगों ने उड़ा लिए मिली जानकारी के अनुसार नवीन पांडे ने बताया कि 3 दिन पूर्व उन्होंने बैल पड़ाव मैं एटीएम से 40 हजार रुपए निकालने का प्रयास किया था लेकिन तब 39000 रुपए ही निकल पाए थे जिसके बाद इस मामले की जानकारी उन्होंने बैंक से लेने का प्रयास किया तो उन्होंने एटीएम के अंतिम चार नंबर बताने को कहा जिसके बाद 16 दिसम्बर को उनके पास फोन आया है आपके खाते से चालीस हजार रुपये निकाले गए हैं। इसके बाद डिटेल मैसेज देखने पर पता चला कि चार बार उनके खाते से 10- 10 हज़ार की धनराशि निकाली गयी है , जबकि उनका एटीएम उनकी जेब में ही था । नवीन ने बताया कि उनके खाते से हल्द्वानी एटीएम से पेसे निकाले जाने की जानकारी दी गयी है। पीड़ित ने इस मामले की जानकारी बैंक अधिकारियो को देने के साथ ही कारवाही की मांग की है , वही सूचना के बाद पुलिस भी इस मामले जाँच में जुट गयी है