उत्तराखंड
हल्द्वानी तहसील परिसर में अज्ञात कारणों से लगी आग, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू।
हल्द्वानी तहसील में अचानक आग लग गई, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई, तहसील परिसर के अंदर मुख्य कार्यालय के नजदीक वकील के कार्यालय में आग लग गई है। आग की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।
तहसील परिसर में कार्यरत वकील अमित चौधरी के कार्यालय में रखे सारे दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं, आग की सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार हल्द्वानी संजय कुमार समेत तमाम तहसील कर्मचारी पहुंच चुके हैं। आग किस कारण से लगी है, इसका पता लगाया जा रहा है।
वकील अमित चौधरी ने कहा उनके कार्यालय में कई सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज थे, जो कि जलकर खाक हो गए हैं, आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है, वहीं तहसील कार्यालय में किसी भी तरह से कोई नुकसान नहीं हुआ है सिर्फ आग वकील अमित चौधरी के काउंटर की तरफ लगी है जिस पर दमकल ने काबू पा लिया है
