उत्तराखंड
विधानसभा अध्यक्ष ने जांच रिपोर्ट मिलने के बाद किए 228 भर्तियां रद्द
देहरादून- विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी की प्रेस वार्ता, विधानसभा भर्ती को लेकर बड़ी बात कही है, 23 सितम्बर को विधानसभा अध्यक्ष ने की घोषणा की है। देर रात विशेष समिति ने अपनी रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी थी, विधानसभा अध्यक्ष ने समिति के सदस्यों की तारीफ करते हुए कहा समिति ने सराहनीय कार्य किया हैं।
समिति ने पाया की जो तमाम तदर्थ नियुक्तियां की थी उसमे अनियमितता की गई हैं, समिति ने तमाम नियुक्तियों को निरस्त करने की सिफारिश की गई है। विधानसभा अध्यक्ष ने साफ कहा कि नियुक्ति के लिए ना परीक्षा आयोजित की गई और ना ही किसी तरह की विज्ञप्ति जारी की गई थी, 6 फरवरी 2003 के आदेश के अनुसार तमाम नियुक्ति को निरस्त करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने फैसला लिया है। साथ ही शासन को प्रस्तावभेजा जाएगा, वही उपनल द्वारा की गई भर्ती भी निरस्त की गई हैं। 228 नियुक्तियों को निरस्त किया गया है।