दिल्ली
हाईकोर्ट के फैसले को अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती
नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाला मामले में मंगलवार को हाईकोर्ट से झटका मिलने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उच्चतम न्यायालय पहुंचे हैं। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर मामले की जल्द सुनवाई की मांग की है। इस पर सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि पहले ईमेल कीजिए, फिर हम देखेंगे।
बता दें कि अभी तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है.
दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कथित आबकारी नीति घोटाले से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज करने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ बुधवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच से मामले की जल्द सुनवाई की मांग की है। जिस पर सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा कि पहले ईमेल कीजिए, फिर हम देखेंगे।