उत्तराखंड
अवैध तरीके से सरकारी भूमि पर कब्जे से नाराज रामगढ़ के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, उचित कार्रवाई की करी मांग।
Newsupdatebharat Uttarakhand Nainital Report Seema Nath
नैनीताल – प्रदेश में एक ओर जहां भू कानून लागू करने की मांग तेजी से उठ रही हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ बाहरी लोगों द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा हैं। ऐसा ही एक मामला रामगढ़ क्षेत्र से भी आया है जहा पर बाहरी व्यक्ति द्वारा सरकारी भूमि को अपना बताते हुए उस पर कब्जा किया जा रहा हैं।
जिसके बाद सरकारी भूमि पर हो रहे बाहरी व्यक्तियों द्वारा कब्जे को लेकर रामगढ़ क्षेत्र के मंडी समिति के अध्यक्ष मनोज साह व ज्येष्ठ उपप्रमुख प्रदीप ढैला के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गुरुवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल को ज्ञापन सौंपते हुए मामले में उचित कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन सौंपते हुए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि रामगढ़ क्षेत्र के उमागढ़ स्थित चाय बागान में 172 नॉनजेड ए भूमि है। जिसको किसी बाहरी व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर अपनी भूमि बताते हुए उस पर अवैध तरीके से कब्जा किया जा रहा है जब्कि वह भूमि 1975 में उद्यान विभाग के सुपुर्द कर दी गई थी। जिसके बाद से अब तक विभाग द्वारा ही इसकी देख रेख की जा रही है। जिसके बाद एकाएक बाहरी व्यक्ति द्वारा यहा आकर इसे अपनी भूमि बताकर उस पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। जिससे नाराज़ ग्रामीणो ने इस संबंध में गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान कमलेश अनवाल,वीरेंद्र बिष्ट,राजेन्द्र गुलाटी,धीराज शर्मा,ओम डालाकोटी, देवेंद्र ढेला, वसंत साह,सरपंच भुवन सिंह, गणेश गौड़, देवेंद्र सिंह दरमवाल अजय साह आदि लोग मौजूद रहे।