उत्तराखंड
कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना काल में फ्रंट लाइन वर्कर्स के तौर पर कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को सम्मानित किया गया।
Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report Rahul Singh Darmwal
हल्द्वानी– कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना काल में फ्रंट लाइन वर्कर्स के तौर पर कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को सम्मानित किया गया।
मंगलवार को पॉलिशीट काठगोदाम में स्थित कांग्रेस कैंप कार्यालय में कोरोना वॉरियर्स सेवा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शहर की 250 से अधिक आशा कार्यकर्तियों और सहायिकाओं को सम्मानित किया गया।
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कहा कि कोरोना काल में आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों और सहायिकाओं ने अपने परिवार और जान की परवाह किए बिना निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की थी जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता। कहा कि कोरोना काल के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्तियो ने लोगों के घर-घर राशन पहुंचाने के साथ ही अस्पतालों में मरीजों को लाने ले जाने, प्रवासियों की देखभाल, कोविड सेंटरों में ड्यूटी देने के साथ ही कई विभागीय कामों में भी अपना पूरा योगदान दिया।
लेकिन सरकार ने इनके कार्य को कभी नहीं सराहा और आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों और सहायिकाओं को सम्मानित करने का जो काम सरकार को करना चाहिए था वह आज कांग्रेस पार्टी कर रही है।
इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ती संगठन की प्रदेश अध्यक्ष पूजा जोशी, सचिव शमा परवीन, मीरा रानी, नाजरीन, बबीता बमेठा, मधु, रोशन जहां, गोदावरी रौतेला, राधा आर्या, गुड्डी आर्या, जानकी देवी समेत अन्य आंगनबाड़ी कार्यकत्रीयो को सम्मानित किया गया।
वहीं इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व महानगर अध्यक्ष हरीश मेहता, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता खजान पाण्डे, पूर्व दर्जा मंत्री मतीन सिद्दकी, इकबाल भारती,बहादुर सिंह बिष्ट, हुकुम सिंह कुंवर,एन बी गुणवन्त, दिवान सिंह मटियाली,विरेन्द्र चड्ढा, रणजीत सिंह नागपाल,शोभा बिष्ट,, विमला सांगुड़ी,शशि वर्मा, भुवन तिवारी, मुकुल बल्यूटिया, महेशानन्द, सविता गुरुरानी, निर्मला जोशी समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें।