उत्तराखंड
अमृतपुर रानीबाग गोला नदी (गार्गी नदी )में स्नान करना पड़ गया भारी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड हल्द्वानी और आसपास के सैकड़ो बच्चों महिलाओं और पुरुषों के पुलिस ने काट दिए चालान
गर्मी से राहत पाने और नहाने के लिए अगर आप इस वक्त घूमने के लिए हल्द्वानी के काठगोदाम – रानीबाग, अमृतपुर या आसपास के क्षेत्र में खुद को राहत पहुंचाने के लिए अगर नदी में या फिर आसपास के झरनों पर जा रहे हैं तो उससे पहले वहां के बारे में जान लें क्योंकि वहां जाना और नदी में नहाना आपको भारी पड़ सकता है
पिछले दो दिनों से लगातार इस क्षेत्र में पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है और यहां पहुंचने वाले लोगों का पुलिस लगातार चालान काट रही है।
बरेली, रामपुर, किच्छा, हल्द्वानी और आसपास से यहां घूमने, नहाने, पिकनिक मनाने सैकड़ो की संख्या में महिलाएं बच्चे और पुरुष पहुंचे थे जिनको पुलिस ने पड़कर सभी का चालान काट दिया।
इतना ही नहीं यहां पकड़े जाने पर आपको जुर्माना भरना पड़ेगा साथ ही आपकी गाड़ी का भी चालान किया जाएगा और अगर आप यहां नहाने या फिर नशा इत्यादि या अन्य क्षेत्र में और शांति व्यवस्था को खराब करते हुए देखे जाते हैं तो पुलिस आपको थाने भी लेकर जा सकती है