Connect with us

उत्तराखंड

कांग्रेस और हरीश रावत की सभी शर्तें मंजूर हैं, 100 बार भी माफी मांग लेंगे – हरक सिंह रावत

देहरादून- दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित  किये जाने के बाद से पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कांग्रेस में जाने के लिए बेताब है। ऐसे में अब हरक सिंह रावत बयान देते नज़र आ रहे हैं, पूर्व सीएम हरीश रावत की माफी मांगे जाने की शर्त को स्वीकार करते हुए हरक सिंह रावत ने कहा है कि उनके मांफी मांगने से माफ कर देते हैं तो वह 100 बार भी माफी मांगने को तैयार हैं। हरीश रावत उनके बड़े भाई हैं।
हरीश रावत को बड़ा भाई कहते हुए हरक सिंह रावत कहते हैं कि उन्हें कांग्रेस और हरीश रावत की सभी शर्तें मंजूर हैं। उत्तराखंड के विकास के लिए वह कुछ भी कर सकते हैं। इसलिए वह राजनीति से जुड़े हैं, अगर उनकी माफी मांगने पर उनके बड़े भाई हरीश उन्हें माफ कर देते हैं तो यह बहुत ही अच्छी बात होगी। कांग्रेस हाईकमान से आज भी बात की है।
उनको कांग्रेस में दोबारा शामिल करने पर उन्हें जल्द ही बताया जाएगा। हरक सिंह रावत कांग्रेस हाईकमान के फैसले पर ही मैं आगे की कोई रणनीति या कोई निर्णय ले पाऊंगा।’
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page