उत्तराखंड
बाघिन के लगातार हो रहे हमले के बाद प्रसाशन अलर्ट, बिजरानी क्षेत्र में किया हाई अलर्ट जारी ।
न्यूज़ अपडेट रामनगर//
रिर्पोटर- संजय सिंह कडाकोटी
कॉर्बेट नेशनल पार्क की बिजरानी रेंज मे बाघिन के द्वारा किये जा रहे हमले के बाद अब प्रशासन सतर्क हो गया है बाघिन अपने 2 बच्चो के साथ उस इलाके में घूम रही है, जिसे लेकर इलाके में दहशत का माहौल है । वही पार्क के अधिकारियों ने बिजरानी रेंज में वनकर्मीयो की पैदल गश्त को बन्द कर दिया है इस पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी किया है l
वन कर्मचारी हाथियों के साथ इस इलाके में लगातार गश्त कर रहे हैं बाघिन की तलाश के लिए बिजरानी रेंज में बाघिन को ट्रेस करने के लिए कैमरा ट्रैप भी लगाये गए है बाघिन के द्वारा वन कर्मियों पर हमले से विभाग सकते में है गौरतलब है कि बिजरानी रेंज की सीमा से कोटद्वार रोड, चोरपानी गाँव के अलावा इस पूरे क्षेत्र में काफी इंसानी बस्तियां है तो वही बाघिन के मूवमेंट से कहीं ना कहीं इंसानों को भी खतरा बना हुआ है क्योंकि इंसान सबसे आसान शिकार है बाघिन के लिए फिलहाल विभाग ने पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी किया हुआ है ।
दिन और रात लगातार इस क्षेत्र में बंदूकधारियों के साथ हाथी से गस्त कि जा रही है वही पार्क प्रशासन की माने तो बाघिन के द्वारा 2 वनकर्मी और 1 महिला पर हमला करके उन्हें बूरी तरह से घायल कर दिया है वही बाघिन के मूवमेंट पर नजर रखने के लिये ड्रोन के द्वारा भी नजर रखी जा रही है पार्क प्रशासन से लोगो से अपील की है कि लोग बिजरानी रेंज के जगलो में अनावश्यक नही जाये ।