Connect with us

उत्तराखंड

आपदाग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा राहत बचाव कार्यों की समीक्षा की।

Newsupdatebharat Uttarakhand Chamoli Report News Desk
चमोली  – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। जायजा लेने के बाद कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा राहत कार्यों की समीक्षा की। बैठक से पहले मुख्यमंत्री ने गोपेश्वर जिला अस्पताल पहुंचकर भर्ती मरीजों का हाल भी जाना।
उन्होंने निर्देश दिए कि गैस सिलेण्डर फटने से जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती गंभीर घायलों को एयर एम्बुलेंस से हायर सेंटर रेफर किया जाए।
      उन्होंने बंद मार्गो, क्षतिग्रस्त बिजली और पेयजल लाईनों को जल्द से जल्द बहाल करने तथा आपदा पीड़ित परिवारों तक हर संभव मदद पहुंचाने, आपदाग्रस्त सभी क्षेत्रों में मेडिकल सुविधा एवं दवाइयां पहुँचाना, खाद्यान्न की पर्याप्त व्यवस्था, सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा आपदा राहत कार्यो में संसाधनों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। लोगों के जीवन को बचाने के लिए पूरे प्रदेश में एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है।  सड़को को बहाल करने हेतु अतिरिक्त जेसीबी मशीन और कही पर जेसीबी मशीन एयर लिफ्ट करने की आवश्यकता है तो संज्ञान में लाया जाए। जिन क्षेत्रों में दूरसंचार व्यवस्था बाधित हुई है वहां पर वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर डब्लूएलएल फोन की व्यवस्था की जाए। लोक निर्माण विभाग को आगामी 7 नवंबर तक सभी सड़कों को गड्ढे मुक्त किया जाए।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने बद्रीनाथ में मास्टर प्लान के तहत संचालित कार्यों के बारे में भी जानकारी ली।
     जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को चमोली जिले में आपदा से हुए नुकसान और संचालित राहत व बचाव कार्यों  की जानकारी दी।
 मुख्यमंत्री ने आपदा में त्वरित कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना भी की। कहा कि आपदा में सभी ने अच्छा कार्य किया है।
      बैठक में पर्यटन एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज, आपदा प्रबंधन मंत्री डा. धनसिंह रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर बिष्ट, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह रावत सहित पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, बीआरओ के कमांडर कर्नल मनीष कपिल एवं समस्त विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page