उत्तराखंड
8 महीने बाद 15 दिसंबर से खुलेंगे कॉलेज, लेकिन कक्षा में बैठना होगा 6 फिट दूर , सैनिटाइजर और मास्क भी होगा जरूरी
राज्य सरकार लॉक डाउन के बाद बंद हुए डिग्री कॉलेज खोलने जा रही हैं 15 दिसंबर से सरकार ने कॉलेज खोलने का फैसला लिया है कॉलेज खोलने को लेकर एसजीआरआर पीजी कॉलेज मैं बैठक आयोजित की गई बैठक में छात्र-छात्राओं को अभिभावक की सहमति पत्र के बाद ही कॉलेज में आने दिया जाएगा उन्हें खुद का सैनिटाइजर, मास्क अनिवार्य होगा इन चीजों का पालन न करने पर कॉलेज में प्रवेश नहीं मिल सकता है
कॉलेज में अभी केवल बीएससी प्रथम व पंचम सेमेस्टर ओर एमएससी तृतीय सेमेस्टर की प्रायोगिक कक्षाओं का ही आयोजन किया जाएगा। इसके लिए अलग समय सारिणी बनायी जायेगी। समय सारिणी बनाने के लिए विज्ञान विभाग के अध्यक्षों के समिति बनाई गयी है। समिति बहुत जल्द इस समय सारणी को कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड कर देगी कॉलेज में प्रो मधु डी सिंह के नेतृत्व में कोविड-19 सेल की भी स्थापना की गयी है। बैठक ने प्राचार्य प्रो वीए बौड़ाई, मुख्य नियंता डॉ एचवी पंत, मेजर प्रदीप सिंह, डॉ संदीप नेगी, डॉ राकेश ढौंडियाल, डॉ मनोज पुरोहित, डॉ पूनम शर्मा, डॉ आनंद राणा, डॉ दीपाली सिंघल व प्रोक्टोरियल बोर्ड के सदस्य मौजूद रहे।
बैठक में खास निर्णय कोविड-19 को लेकर छात्रों को अपने परिवार से अनुमति पत्र लेकर कॉलेज में जमा करना होगा उसके बाद ही छात्रों को कॉलेज में प्रवेश मिलेगा छात्रों को अपने कॉलेज यूनिफॉर्म कॉलेज आइडी मास्को सैनिटाइजर जैसी चीजें के साथ ही प्रवेश मिल पाएगा