उत्तराखंड
चारा लेने गये युवक को गुलदार ने बनाया अपना निवाला, क्षेत्र में फैली सनसनी
Newsupdatebharat Uttarakhand Haldwani Report News Desk
हल्द्वानी – हल्द्वानी में गुलदार द्वारा हमला करने के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, सोमवार को फतेहपुर रेंज के जंगल से एक और शव बरामद किया गया है।
गुलदार ने बीते चार दिन के अंदर एक और व्यक्ति की जान ले ली। बजुनिया हल्दू के रहने वाले एक अधेड़ को गुलदार ने अपना निवाला बनाया है। रविवार सुबह 11 बजे से गायब व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है।
आपकों बता दें कि चार दिन पहले ही गुलदार ने टंगर निवासी एक महिला को अपना निवाला बनाया था।
जानकारी के अनुसार नत्थू लाल निवासी बजुनिया हल्दू रविवार की सुबह 11 बजे जंगल घास लेने गए थे लेकिन काफी समय गुजर जाने के बाद भी वह वापस नहीं लौटे तो परिजनों और लोगों द्वारा उसे ढूंढना शुरू किया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की सुबह जंगल से नत्थू का शव बरामद हुआ है। साई मंदिर से एक किमी जंगल के भीतर लाश मिली है।
ग्रामीणों का कहना है कि अफसरों से कई बार वन्यजीवों को लेकर शिकायत की गई लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया। अब तो हद हो गई। पहले गुरुवार को टंगर निवासी नंदी सनवाल का शव जंगल में साढ़े तीन किमी अंदर मिला था। नत्थू का शव एक किमी अंदर मिला है। पिछले कुछ महीनों में यह ऐसा सातवां मामला है। इस घटना से लोगों को काफी डरा दिया है। घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने की मांग की है।