उत्तराखंड
ड्यूटी पर तैनात जवान पर लगा ऐसा मुकदमा कि जवान ने लगाई राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की गुहार जानिए क्या है पूरा मामला ।
रिपोर्ट-न्यूज़ डेस्क
देश की सेवा में लगातार जहां सैनिक दिन रात एक करके देश सेवा में भागीदारी देते हैं तो वही देश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार सैनिकों पर अत्याचार और उन पर पुलिस प्रशासन और ग्रामीण क्षेत्रों पर लगातार उनके उत्पीड़न की तस्वीरें और खबरें सामने आती रहती है अब सैनिक के उत्पीड़न की खबर नैनीताल जिले से सामने आई है जहां पर सैनिक के द्वारा गांव के ही किसी अन्य व्यक्ति पर उसके परिवार को डराने धमकाने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की शिकायत सैनिक ने की है,
सैनिक का कहना है कि ना तो स्थानीय पुलिस और ना ही जिला प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है सैनिक इस समय उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कार्यरत है उसके बाद भी नैनीताल में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया वह भी एससी/ एसटी एक्ट के तहत सैनिक का कहना है कि जब वह अपनी ड्यूटी पर तैनात है तो फिर उसके गांव में उसके खिलाफ मुकदमा किस बेस पर किया गया है अब देखने वाली बात यह होगी कि देश सेवा के लिए घर और परिवार को छोड़कर निकले फौजी को आखिर जिला प्रशासन और जिला पुलिस न्याय दे पाएगी या फिर नियम और कानूनों के उलटफेर और कागजी कार्रवाई में इस सैनिक और सैनिक के परिवार को गलत और झूठे मुकदमों में फसाया जाएगा सैनिक का कहना है कि सैनिक के बुजुर्ग माता-पिता गांव में अकेले रहते हैं जिन्हें लगातार गांव के ही एक दलित व्यक्ति के द्वारा लगातार डराने धमकाने और गाली गलौज की बातें सामने आती रहती है लिहाजा सैनिक ने केंद्र सरकार और कई विभागों को पत्र लिखकर के इस मामले में सही जांच करके न्याय की गुहार लगाई है अब देखने वाली बात होगी कि क्या इस मामले में सही जांच कराकर जिला प्रशासन या केंद्र सरकार की कोई संस्था सैनिक को उचित न्याय दिला पाती है या फिर इसी इसी तरह लगातार देश की सेवा कर रहे हैं जवानों पर और उनके परिवारों पर अत्याचार होते रहेगे ..