Connect with us

उत्तराखंड

चंपावत – टनकपुर नेशनल हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा पहाड़ी से भरभराकर गिरे मलवे की चपेट में ट्रक(कैंटर) गहरी खाई में गिरा देखें लाइव वीडियो ।

राष्ट्रीय राजमार्ग टनकपुर चंपावत स्वाला के पास एक ट्रक मलवे की चपेट में आकर गहरी खाई में गिर  गया इस दौरान वहां मौजूद लोगों में भय का माहौल है इस स्थान पर लगातार पहाड़ी से बोल्डर और मलवा आ रहा है जिसमें कई वाहन हल्के क्षतिग्रस्त भी हुए हैं और कई वाहन बाल बाल बच्चे हैं  तीन से चार दिनों से इस स्थान पर नेशनल हाईवे लगातार मलवा आने से बाधित है।
यह हादसा मंगलवार रात 7:30 के आसपास का है जब ट्रक स्वाला के पास क्षतिग्रस्त सड़क को पार कर रहा था इसी दौरान ट्रक बीच में फंस गया और पहाड़ी से बड़े बोल्डर और मलवा आने से यह मलबे के साथ ही खाई में चला गया हालांकि वहा मौजूद पोकलैंड मशीनों और लोगों ने ट्रक को बचाने की कोशिश की लेकिन प्रकृति की आपदा के सामने सब बेबस नजर आए ।
 बीच-बीच में प्रशासन इसे खोलकर यातायात को सुचारु कर रहा है मंगलवार को  टनकपुर की ओर से एक ट्रक माल लेकर चंपावत की ओर निकला था जो कि स्वाला के पास ही वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया यह तस्वीर पूरी वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद की है इस वक्त इस सड़क से सफर करना काफी जोखिम उठाना साबित हो रहा है
राष्ट्रीय राजमार्ग टनकपुर चंपावत में लगातार एक दर्जन से अधिक स्थानों पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है कई स्थानों पर सड़क टूट कर जगह-जगह बाधित हुई है कई स्थान पर बहुत भारी मलवा आने से भी लगातार यातायात  बाधित हो रहा है फिलहाल प्रशासन की टीमों के द्वारा पोकलैंड मशीनों से मलवे को हटाकर सड़क खोली जा रही है ।
लेकिन दर्जन भर से अधिक ऐसे स्थान है जहां पर पहाड़ियों से बड़े बोल्डर पत्थर लगातार सड़क पर गिर रहे हैं कुछ स्थानों पर लगातार जल स्रोत के चलते सड़कों पर अत्यधिक पानी बह रहा है कई स्थानों पर तो सड़के आधी से अधिक टूटकर पहाड़ी से नीचे खिसक गई है फिलहाल इस सड़क पर जान जोखिम में डालकर यात्री पर्यटक और वाहन चालक सफर कर रहे हैं इस सड़क पर सफर करना इस समय मौत को दावत देना साबित हो रहा है  ।
अपील – न्यूज़ अपडेट भारत आप सभी से यही अपील करता है की बरसात के समय सुरक्षित स्थान पर रहे, सुरक्षित सड़क से ही अपना सफर करें, प्रशासन की अपील को जानकर ही पहाड़ों पर सुरक्षित सफर करें, रात्रि के समय बिल्कुल भी पहाड़ों पर बरसात में सफर ना करें।
बरसात के समय पहाड़ों से बड़े-बड़े पत्थर और बॉर्डर के साथ मलवा आ रहा है इसलिए रात्रि को सफर बिल्कुल ना करें।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page