उत्तराखंड
जंगल काफल लेने गयी महिला को गुलदार ने बनाया निवाला।
Newsupdatebharat Uttarakhand Garhwal
Paudi Report News Desk
पौढ़ी – उत्तराखंड में मानव और वन्यजीव संघर्ष दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है कहीं बाघ तो कहीं तेंदुआ का हमला आम जनजीवन को प्रभावित कर रहा हैं। इस बार तेंदुए ने पौड़ी के विकासखंड पावों के अंतर्गत स्पलोडी में एक महिला को तेंदुए ने अपना निवाला बना लिया। मृतक महिला अपने ग्रामीण महिला साथियों के साथ काफल लेने के लिए जंगल गई थी।
काफल तोड़ने के बाद जब तीनों महिला जंगल में बैठी थी उसी दौरान सुषमा देवी पर तेंदुए ने पीछे से हमला कर दिया। इस दौरान दूसरी महिला किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकली। जिसके बाद महिला द्वारा अन्य लोगों को पूरी घटना की जानकारी दी, जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा गुलदार ने सुषमा देवी को मौत के घाट उतार चुका था ।
ग्राम प्रधान पाबो ने बताया कि जैसे ही उन्हें घटना की सूचना मिली तो वह तुरंत पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी वन विभाग को दी। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की, इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है तथा पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वन विभाग में तेंदुए की निगरानी के लिए शिकारी जॉय हुकिल से संपर्क किया है।