Connect with us

उत्तराखंड

बरसाती नाले के तेज़ बहाव में बहा सड़क का एक बड़ा हिस्सा, हल्द्वानी कालाढूंगी-रामनगर स्टेट हाईवे फिर बंद।

हल्द्वानी रामनगर स्टेट हाईवे एक बार फिर बंद हो गया है। देर रात हुई बारिश में नाले में आए पानी के तेज बहाव से सड़क का एक बड़ा हिस्सा बह गया है। सड़क टूट जाने के बाद मौके पर पुलिस के जवान तैनात है। और यातायात को डाइवर्ट कर दिया है। जो कि गांव के अंदर से होकर निकलता है जिसके चलते भारी जाम लग गया है। यात्रियों को बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यहां आपको बताते चलें बीते दिनों 7 जून को हाईवे का एक हिस्सा बारिश में ढह गया था, जिससे मार्ग बाधित हो गया था। वहीं मरम्मत के बाद  फिर कल रात हुई भारी बारिश में सड़क का एक बड़ा हिस्सा पानी में बह गया।
कुमाऊं मंडल के कई क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के चलते हल्द्वानी-रामनगर स्टेट मार्ग कालाढूंगी के चकलुवा के पास एक बार फिर से आरसीसी पुलिया और सड़क क्षतिग्रस्त हो जाने से बाधित हो गया है। मार्ग बाधित होने से अब लोगों को रामनगर से हल्द्वानी आने जाने के लिए बाजपुर होते हुए जाना पड़ेगा।
पिछले दिन हुई भारी बारिश के चलते यहां पर पुलिया और सड़क टूट गई थी। जिसे बीते दिनों करीब 15 लाख रुपए की लागत से पुनर्नर्माण  कराया गया था। लेकिन कल हुई भारी बारिश के चलते एक बार फिर से पुनर्निर्माण हुई पुलिया और सड़क बरसाती नाले की चपेट में आने से टूट गया है। जिसके चलते हल्द्वानी-कालाढूंगी-  रामनगर मुख्य मार्ग बंद हो गया है।
बताते चलें कि 7 जून को हुई भारी बारिश के चलते आरसीसी पुलिया और सड़क क्षतिग्रस्त हुई थी। इसके बाद हल्द्वानी रामनगर मार्ग बंद हो गया था। पीडब्ल्यूडी ने करीब 15 लाख की बजट खर्च कर पुनर्निर्माण कर सड़क को 18 जुलाई को यातायात के लिए खोल दिया था।
लेकिन कर हुई भारी बारिश ने एक बार फिर से उसी पुलिया और सड़क को अपने चपेट में ले लिया है। जिसके चलते सड़क बाधित हो गई है। अब लोगों को बाजपुर के रास्ते रामनगर हल्द्वानी आना -जाना पड़ेगा।
अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अशोक कुमार ने बताया कि अधिकारियों को टीम मौके पर है पुनर्निर्माण निर्माण कार्य के लिए विजिबिलिटी तलाशी जा रही है। बरसाती नाले में अधिक पानी आने के चलते पुलिया और सड़क क्षतिग्रस्त हुई है। बता दें कि मार्ग बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छतिग्रस्त मार्ग के दोनों ही ओर वाहनों की लंबी कतारें लगने से भीषण जाम के हालात के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Continue Reading

More in उत्तराखंड

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड

भारत

भारत

हल्द्वानी

हल्द्वानी

रामनगर

रामनगर

Trending News

Like Our Facebook Page