उत्तराखंड
एक सप्ताह की छुट्टी पर भारी संख्या में नैनीताल घूमने आ रहे देश विदेशों से पर्यटक।
Newsupdatebharat Uttarakhand nainital Report Seema Nath
नैनीताल – सरोवर नगरी नैनीताल में एक सप्ताह की छुट्टी के चलते देश विदेशों से पर्यटक अधिक तादाद में नैनीताल पहुँच रहे है। गुरुवार से ही पर्यटका आना शुरू हो गया था। जिसके मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रसाशन ने यातायात को दूरस्थ रखने के लिए कड़ें इंतजाम किए है।
बता दें कि गुरुवार से पर्यटकों की तादाद बढ़ते ही पुलिस प्रसाशन ने उनके वाहनों को एंट्री प्वाइंट रूसी बाईपास व नारायण नगर में पार्क कर उन्हें शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जा रहा हैं। शुक्रवार को पर्यटक माल रोड, पंतपार्क, बड़ा बाजर में टहलते हुए नजर आए। साथ ही दुर्गा महोत्सव की धूम में भी पर्यटक नयना देवी मंदिर पहुँचे और माता के दर्शन किए। वहीं नैनीझील में नौकाविहार का लुफ्त उठाने के लिए भारी संख्या में पर्यटक टिकट बूथों के बाहर नजर आए और नैनीझील नौकाओं से लबरेज नजर आई जिससे नैनीझील की सुंदरता पर चार चांद लग गए। वहीं शहर के अन्य पर्यटन स्थल चिड़ियाघर, बारापत्थर, केव गार्डन, स्नोव्यू, रोप वे, हिमालय दर्शन, खुर्पाताल, कैमल्स बैक, टिफिन टॉप, टांकी बैंड पर्यटको से गुलजार रहें। साथ ही नगर के सभी छोटे बड़े गेस्ट हाउस व पार्किंग पैक होने से कई पर्यटकों को समस्याओं का सामना भी करना पड़ा।
सीओ सन्दीप तिवारी ने बताया कि पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते एंट्री पॉइंट रूसी बाईपास व नरायण नगर से शटल सेवाएं लगाई गई जिसमें रूसी बाईपास में 15 शटल सेवा लगाई है जहां पर पर्यटकों की करीब 250 गाड़ियां पार्क की गई व नारायण नगर में 20 शटल सेवा लगाई गई है जहां करीब 300 गाड़ियां पार्क की गई है। बताया कि एंट्री पॉइंट पर केवल उन्हीं वाहनों को रोका जा रहा जिनकी होटलों में बुकिंग व पार्किंग की व्यवस्था नहीं है।