अल्मोड़ा
75 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग के बाद अक्टूबर तक द्वाराहाट , चौखुटिया भिकियासैण , सल्ट,स्याल्दे के 75 गांव में जाकर करेंगे ट्रैकिंग।
Newsupdatebharat Uttarakhand Almora Report Rahul Singh Darmwal
अल्मोड़ा। द्वाराहाट से घिंघारीखाल बटालियन की ट्रैकिंग अभियान दल को कॉन्गो ब्रिगेड ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।‘फिट इंडिया और हिट इंडिया’ के इस ट्रैकिंग अभियान दल में 75 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जो कि एक अक्टूबर तक विधानसभा द्वाराहाट,चौखुटिया, भिकियासैंण, सल्ट, स्याल्दे के 75 गांवों में जाकर 75 सेनिको की टीमों द्वारा ट्रेकिंग की जाएगी।
इस दौरान सैनिक स्वस्थ्य, स्वच्छ और सम्रद्ध भारत का संदेश और स्थानीय लोगों को राष्ट्र की सम्रद्धि के लिए भारतीय सेना के योगदान से अवगत कराएंगे। ट्रैकिंग अभियान में छात्रों व भूतपूर्व सैनिकों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें रस्सा कस्सी, चित्रकला, रंगोली, कविता और नारा लेखन की प्रतियोगिता कराई जाएगी। इस दौरान प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही स्कूली विधायर्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व भारतीय सेना द्वारा बैंड बजाकर देश भक्ति धुन बजाया जाएगा।