उत्तराखंड
सरयू नदी में डूबने से 6 साल की मासूम बच्ची की मौत,
Newsupdatebharat Uttarakhand Bageshwer Report News Desk
बागेश्वर : उत्तराखंड में नदियों में नहाते समय अक्सर हादसे हो जाते है। बावजूद इसके लोग अनदेखी करते रहते है। ऐसा ही हादसा बागेश्वर जिले में हुआ जहां एक 6 साल की मासूम बच्ची सरयू में नहाते समय ब्रह्मकपाली पत्थर के समीप डूब गई। आनन-फानन मेंं उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार रविवार को 6 साल की कल्पी पुत्री चंद्रपाल शर्मा निवासी बरेली यूपी हाल निवासी कत्यूर बाजार अपने परिजनों के साथ सरयू में नहाने लगी गई थी। ब्रह्मकपाली पत्थर के समीप डूब गई। उसके साथ में नहा रहे परिजनों को बच्ची के डूबने की खबर तक नहीं लगी। बाद में जब परिजनों ने उसकी खोजबीन की तो वह नहीं मिली। अचानक कुछ देर बाद शव नदी से बाहर निकल आया। जिसे देख परिजनों में कोहराम मच गया।
आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि पिता चंद्रपाल बागेश्वर बाजार में सिलाई (टेलरिंग) का काम करता हैं। उनकी दो बेटियां हैं, मृतक कल्पी बड़ी बेटी थी। कोतवाल जगदीश ढक रियाल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।