दिल्ली
दिल्ली विवेक विहार के न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में भीषण लगने से 6 नवजात शिशुओं की हुई मृत्यु।
राजधानी में पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में शनिवार रात नवजात बच्चों के तीन मंजिला एक निजी अस्पताल में भीषण आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में 6 बच्चों की आग की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं एक नवजात शिशु वेंटिलेटर पर है और 5 अन्य नवजात अब भी जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं। आग इतनी भीषण थी कि उसने आसपास की दुकानों और इमरतों को भी अपनी चपेट में ले लिया था।
दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) से मिली जानकारी के अनुसार, विवेक विहार स्थित एक नवजात शिशु देखभाल अस्पताल (New Born Baby Care Hospital) में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई। दमकल कर्मियों द्वारा मौके पर पहुंचकर कुल 12 बच्चों को बचाया गया। इनमें से गंभीर रूप से झुलसे 6 नवजात शिशुओं की मृत्यु हो गई। एक नवजात शिशु वेंटिलेटर पर है और 5 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं। मौके पर बचाव कार्य अभी भी जारी है।
बताया गया है कि विवेक विहार फेज-1 आईटीआई चौक के पास करीब 120 वर्ग गज में बनी इमारत संख्या सी-54 के ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर चल रहे बेबी केयर सेंटर में शनिवार रात आग अगला लगी थी। इसके चलते 12 नवजात शिशुओं को एम्बुलेंस और पीसीआर द्वारा इलाज के लिए पास के ही दूसरे अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर रामजी भारद्वाज ने 6 नवजात शिशुओं को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से झुलसे एक नवजात शिशु और 5 अन्य शिशुओं को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया। इनमें से गंभीर हालल वाले शिशु ने भी बाद में दम तोड़ दिया। आग में जलकर राख हुए बेबी केयर सेंटर में नवजात बच्चों का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विवेक विहार अस्पताल में आग की घटना पर जांच कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि, अस्पताल में आग की ये घटना हृदयविदारक है। इस हादसे में जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खोया है, हम सब उनके साथ खड़े हैं। घटनास्थल पर सरकार और प्रशासन के अधिकारी घायलों को इलाज मुहैया करवाने में लगे हुए हैं। घटना के कारणों की जांच की जा रही है और जो भी इस लापरवाही का जिम्मेदार होगा, वो बख्शा नहीं जाएगा।
आग की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। एक अग्निशमन अधिकारी के अनुसार, आग पूरी तरह से बुझा दी गई है। घटनास्थल से रेस्क्यू किए गए नवजातों को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने कहा कि आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की नौ दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और बचाव अभियान जारी है। आग किस वजहों से लगी है, अभी पता नहीं चल पाया है।
#WATCH | Delhi: A massive fire broke out at a New Born Baby Care Hospital in Vivek Vihar
As per a Fire Officer, Fire was extinguished completely, 11-12 people were rescued and taken to hospital and further details are awaited.
(Video source – Fire Department) https://t.co/lHzou6KkHH pic.twitter.com/pE95ffjm9p
— ANI (@ANI) May 25, 2024
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 25 मई की रात लगभग 11.30 बजे विवेक विहार थाना पुलिस को आग लगने के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। कॉल मिलते ही विवेक विहार के एसीपी और एसएचओ तुरंत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल और उसके बगल की बिल्डिंग में आग लगी हुई पाई गई।
पुलिस के अनुसार, 11 नवजात शिशुओं को अन्य लोगों की मदद से इमारत की ऊपरी मंजिल से बचाया गया और एम्बुलेंस द्वारा इलाज के लिए पूर्वी दिल्ली एडवांस एनआईसीयू अस्पताल, डी-237, विवेक विहार में शिफ्ट कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह तीन मंजिला इमारत है और आग लगने से पूरी इमारत जलकर खाक हो गई।