उत्तराखंड
गौशाला में आग लगने से 47 47 बकरियां जिंदा जली।
Newsupdatebharat Uttarakhand Chamoli Report News Desk
चमोली- उत्तराखंड के चमोली जिले में देवाल विकासखंड के बेराधार गांव में गौशाला में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू पाने तक 47 बकरियां जिंदा जल गई थी। ग्रामीणों ने किसी तरह अंदर सो रहे व्यक्ति को बाहर निकाला और घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिपाल सिंह (76) निवासी बेराधार गांव की गौशाला में तड़के सुबह आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से पूरी गौशाला में फैल गई। आग ने मिनटों में पूरी गौशाला को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने आग बुझाने की बहुत कोशिश की लेकिन आग को बुझा नहीं पाए। किसी तरह से ग्रामीणों ने गौशाला के अंदर सो रहे युवक को बाहर निकाला। लेकिन तब तक गौशाला में बंधी करीब 47 बकरियां जलकर मर गई।
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तहसील प्रशासन को दी। घटनास्थल पर पहुंचे तहसीलदार को महिपाल ने बताया कि वह सुबह उठा और उसने गौशाला में आग जलाई थी, जिसके बाद वह फिर से सो गया। महिपाल ने बताया कि गौशाला में 47 बकरियां थी। प्रथम दृष्टा आग लगने का कारण मानवीय भूल की आशंका जताई जा रही है।