उत्तराखंड
गौला बैराज से रात्रि 10 बजे छोड़ा गया 37260 क्यूसेक पानी
पिछले दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से जगह जगह भूस्खलन हो रहा है। वहीं मैदानी शहर कई इलाकों में जल भराव की स्थिति पैदा हो रही है।
पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश की वजह से नदी नालो रपटे, गधेरों का जलस्तर लगातार बढ रहा है। नदी का जलस्तर बढने से गौला नदी अपने खतरे के निशान से उपर बह रही है, इसीलिए गौला बैराज से रात्रि 10 बजे 37260 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसके साथ ही गौला नदी से सटे हुए शांतिपुरी इलाके तक लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही संवेदनशील नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है।