उत्तराखंड
सीएम धामी ने शारदा घाट में नदी से हो रहे कटाव एवं उसके बचाव हेतु चल रहे कार्यों का स्थलीय किया निरीक्षण।
Newsupdatebharat Uttarakhand Tankpur Report Rahul Singh Darmwal
टनकपुर – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले आज चैत्र नवरात्रि के अवसर पर चंपावत जिले के टनकपुर स्थित माँ पूर्णागिरी मंदिर में दर्शन कर पूजा पाठ की और प्रदेश वासियों की सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की है।
माँ पूर्णागिरी मंदिर में दर्शन के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टनकपुर मुख्य बाजार समीप स्थित शारदा घाट में नदी से हो रहे कटाव एवं उसके बचाव हेतु चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कार्यों की जानकारी ली एवं निर्माण कार्यो में तेज़ी लाने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री धामी ने स्थानीय लोगों की समस्या सुन मौके पर मुख्य सचिव से फोन में वार्ता कर शारदा नदी के बहाव को दूसरी दिशा में मोड़ने पर होने वाले चैनेलाइजेशन एवं तटबंद दीवारों के निर्माण जैसे कार्यों को शासन स्तर से जल्द मंजूरी दिलाए जाने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान विधायक चंपावत कैलाश गहतोड़ी, जिलाधिकारी विनीत तोमर, एसपी देवेन्द्र पींचा, बीजेपी जिलाध्यक्ष दीप पाठक एवं अन्य लोग मौजूद रहे।