उत्तराखंड
22 लाख के मोबाइल बरामद पुलिस की बड़ी सफलता
रिर्पोटर– संजय काडाकोटी
नैनीताल पुलिस को विशेष सफलता हाथ लगी है स्पेशल टीम के हाथ 208 से अधिक मोबाइल जिनकी कीमत ₹22आख से अधिक की कीमत के मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किए है जो सभी फोन चोरी और खोए हुए मोबाइल है पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन करने के बाद इन सभी मोबाइलों को देश के अलग-अलग हिस्सों से रिकवर किया है पुलिस एसपी का कहना है कि मोबाइल रिकवर का कार्य लगातार जारी रहेगा और जो भी शिकायतें और चोरी की घटनाओं के बाद खोए हुए मोबाइल है पुलिस ढूंढकर उनके मालिकों तक पहुंचाने का कार्य करेगी इससे पहले भी कई बार पुलिस ने मोबाइल बरामद किए हैं और आगे भी लगातार इस तरह की कार्रवाई की जाएगी
पुलिस ने आज 22 लाख 53 हजार दुपये की कीमत के 208 मोबाईल पुलिस ने लोगों को दिए, एसपी राजीव मोहन ने बताया कि मोबाइल रिकवरी के लिए नैनीताल पुलिस ने अलग सेल बनाया हुआ है लिहाजा लोगों के मोबाइल खोने और गुम होने की शिकायत दर्ज कराने के बाद मोबाइल रिकवरी सेल बेहद एक्टिव तरीके से काम कर रहा है जिसके परिणाम सामने आ रहे हैं बड़ी संख्या में लोगों के खोए हुए मोबाइल ढूंढकर उन्हें वापस किए जा रहे हैं।