उत्तराखंड
गड्ढा खोदकर क्रेशर ने की करोड़ के उपखनिज की चोरी, राजस्व और खनन विभाग ने लगाया 2 करोड़ 42 लाख का जुर्माना, कंट्रोल रूम भी सील
हल्द्वानी- हल्द्वानी में खनन विभाग की टीम ने छापेमारी कर मोटाहल्दु स्थित सुभाष स्टोन इंडस्ट्रीज पर अवैध रूप से गड्डा कर उप खनिज की चोरी करने के आरोप में दो करोड़ 42 लाख का जुर्माना लगाया है।
खनन विभाग की टीम ने सुभाष स्टोन क्रेशर में छापेमारी के दौरान पाया कि क्रेशर के उत्तर पश्चिम के कोने पर एक विशालकाय गड्ढा किया गया है। जिसकी पैमाइश की गई तो उसमें से 24570 घन मीटर का खुदान पाया गया। जिस पर खनन विभाग की न्यू वाली के तहत 24216142 का जुर्माना आरोपित किया गया है।
साथ ही लगातार किए जा रहे अवैध खनन को देखते हुए राजस्व विभाग और खनन विभाग की टीम ने क्रेशर के कंट्रोल रूम को ही सील कर दिया है।