उत्तराखंड
जनसमस्याओं का हुआ पंजीकरण सीएम ने दिए अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश।
Newsupdatebharat Uttarakhand Tanakpur
टनकपुर – मुख्यमंत्री के टनकपुर जिले के दौरे के दौरान करीब 160 से अधिक जन समस्याओं का पंजीकरण हुआ। पंजीकरण हूई समस्याओं के समाधान और निस्तारण के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सरलीकरण, समाधान अऔर निस्तारण इन तीन बिंदुओं पर कार्य कर रही हैं। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो कार्य जिस स्तर का हो उसका निस्तारण, समाधान उसी स्तर पर करना सुनिश्चित करें। और उच्च स्तर पर किसी तरह की शिकायत नहीं आनी चाहिए। अगर बेवजह उच्च स्तर पर शिकायतें आएगी तो सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना चाहते है। इसी कार्यप्रणाली पर हमारी सरकार लगातार कार्य कर रही है।
ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उत्तराखंड राज्य को ख्याति प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में निरन्तर प्रदेश का चहुमुँखी विकास हो रहा है।
इस दौरान सांसद अजय टम्टा, विधायक चम्पावत कैलाश गहतोड़ी, आयुक्त कुमाऊ सुशील कुमार, आईजी कुमाऊ अजय रौतेला, जिलाधिकारी विनीत तोमर, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष टनकपुर विपिन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी उपस्थित थे।