उत्तराखंड
भारी बारिश से मसूरी में स्थित कैंपटी फॉल का जलस्तर अचानक बढ़ गया। जिससे फॉल में अफरा तफरी मच गई।
Newsupdatebharat Uttarakhand Masoori Report Rahul Singh Darmwal
इन दिनों उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश अपना कहर बरपा रही हैं। पहाड़ो से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक बारिश से जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। पहाड़ों में लोग भूस्खलन से तो मैदानी इलाकों में नदी नालों के बढ़ते जलस्तर ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है।
वहीं भारी बारिश से मसूरी में स्थित कैंपटी फॉल का जलस्तर अचानक बढ़ गया। जिससे फॉल में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान गनीमत रही की पुलिस ने खतरे को भांपते हुए सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने जलस्तर बढ़ने से पहले ही कैंपटी फॉल में नहा रहे 250 से अधिक पर्यटकों को उस क्षेत्र से दूर भेज दिया था। जिससे एक बड़ा हादसाहोने से टल गया।
कैंपटी थानाध्यक्ष नवीन चंद्र जुराल ने बताया कि बीती देर रात से ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश की सूचना मिलते ही तत्काल कैंपटी फॉल में तैनात सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट कर दिया था। इसके बाद एकाएक कैंप्टी फॉल का जलस्तर बढ़ने से फॉल में नहा रहे पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया।
इसके साथ ही देहरादून मार्ग, कैंपटी मार्ग, धनोल्टी मार्ग में कई जगह पहाड़ी से पत्थर और मलबा आने से आवागमन बाधित रहा।