उत्तराखंड
BJP में 11 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा पर क्यों हो रही देरी? जानिए चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने बताई क्या वजह।
Newsupdatebharat Uttarakhand Garhwal srinagar Report Tanuj Badoni
श्रीनगर – भारतीय जनता पार्टी ने 11 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की, भाजपा इन नामों का ऐलान करने में जानबूझकर देरी कर रही है। दावेदारों को लेकर पैदा हुए असमंजस और प्रत्याशी चयन में हो रही देरी को लेकर प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने साफ किया कि ऐसा पार्टी विशेष रणनीति के तहत कर रही है।
सोमवार को प्रदेश के नेताओं के साथ दावेदारों पर मंथन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पार्टी में प्रत्याशी करीब करीब फाइनल हैं, लेकिन जाजबूझकर उनके नामों की घोषणा में देरी की जा रही है।
दरअसल जब उनसे पूछा गया कि आखिर भाजपा इतने दिनों बाद भी 11 सीटों पर प्रत्याशी क्यों नहीं उतार पाई है ?, क्या पार्टी ने नाराजगी की वजह से इन सीटों को रोका हुआ है ?, इन सब सवालों के जबाव में प्रह्लाद जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक रणनीति के तहत चुनावों में उतरी है। उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों पर फैसला हो चुका है लेकिन एक रणनीति के तहत जानबूझकर कुछ सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य और शीर्ष नेतृत्व की ओर से लगातार बैठकें की जा रही हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ लगातार विचार विमर्श किया जा रहा है। एक दो दिन में शेष सीटों पर भी ऐलान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनावों को पार्टी बड़े अंतर से जीतने जा रही है और इसी के लिए पार्टी की ओर से विशेष रणनीति अपनाई जा रही है।