उत्तराखंड
जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत कण्डीसौड़ पहुंचे मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी।
Newsupdatebharat/ Uttarakhand /Tihari /
Report – Balwant Rawat
टिहरी – टिहरी जनपद के धनोल्टी विधानसभा में अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत कण्डीसौड़ पहुंचे मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी मुलायम सिंह रावत का भाजपा कार्यकर्ता ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ जोरदार स्वागत किया। साथ ही क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर ज्ञापन और प्रस्ताव सौप़ें।
इस मौके पर उनके साथ पूर्व राज्य मंत्री नारायण सिंह राणा और प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राजेश नौटियाल भी मौजूद रहे।
उन्होंने पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में शिरकत की और कोरोना से मृत लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा।
जनसंपर्क आधिकारी मुलायम सिह रावत ने लोगों को बताया कि सूबे मुखिया पुष्कर सिह धामी एक युवा मुख्यमंत्री है। जो कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है। उनकी सोच युवाओं के प्रति काफी संवेदनशील है। ये इसी बात का उदाहरण है कि आज ज्यादा से ज्यादा युवा मुख्यमंत्री से जुड़ रहे है। जल्द ही युवाओं के लिए विभिन्न पदों पर होने वाली भर्तियां शुरू कर दी जाएगी। साथ ही मेरे पास जनता की अपनी समस्याओं को लेकर जो भी ज्ञापन और प्रस्ताव आएंगे। उन्हें मुख्यमंत्री के सम्मुख रख कर उनके निराकरण करवाने का प्रयास करूंगा।
इस मौके पर भाजपा के धनौल्टी प्रभारी राजेन्द्र जुयाल, मण्डल अध्यक्ष रामचन्द्र खण्डूडी, सोबत पंवार, पवन रावत, रामलाल खण्डूड़ी, बुद्दि सिह राणा, मंगल पडियार, विनोद भट्ट, रोशनी पडियार, भगवती सेमवाल, रामचन्द्र भट्ट, आदि मौजूद रहे।