उत्तराखंड
56 लाख रुपए का बहुचर्चित कैमुना घोटाले में संलिप्त वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
Newsupdatebharat Uttarakhand
Someeshwar/ Report Rajendra Singh Rawat
सोमेश्वर – बहुत चर्चित कैमुना क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाईट
घोटाले में मुख्य आरोपी के साथ नामज़द एवं वांछित अभियुक्त दीपक राम पुत्र जोगा राम निवासी ग्राम बनेगांव पोस्ट उपराड़ी तहसील कांडा जिला बागेश्वर और हाल निवासी भागीरथी बाई पास मंडलसेरा से गिरफ्तार किया।
अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए अल्मोड़ा न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने गैरजमानती वारण्ट जारी किया गया था। गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
विवेचनाधिकारी राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि अभियुक्त दीपक राम कैमुना क्रेडिट को-आँपरेटिव सोसाईटी लिमिटेड के बागेश्वर डिविजन में असिस्टैंट डिविजनल मैनेजर के पद पर कार्यरत था।
जो अपने अन्य 4 दोस्तों के साथ सोसाईटी की सोमेश्वर शाखा से करीब 56 लाख रुपए के घोटाला कर घटना के बाद से फरार था।
घटना का मुख्य आरोपी सोसाइटी का मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप कुमार अस्थाना को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया जो वर्तमान में जिला कारागार अल्मोड़ा में बंद है।
दीपक राम के खिलाफ थाना सोमेश्वर के अलावा जिला बागेश्वर के थाना कोतवाली बागेश्वर, थाना बैजनाथ, जिला पिथौरागढ़ के थाना बेरीनाग आदि थाने में मामले दर्ज हैं।
बहुचर्चित घोटाले में अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सोमेश्वर पुलिस की सराहना की गयी है, गिऱफ्तारी टीम के उत्साहवर्धन हेतु रु0 1000.00 नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।