उत्तराखंड
हरिद्वार में कांवड़ियों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया। जारी की एडवाइजरी।
Newsupdatebharat/Report News Sources
Uttarakhand – देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में बढोतरी जारी है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते कांवड़ यात्रा रद्द कर दी गई।
हरिद्वार में कांवड़ियों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कानून तोड़ने पर आपदा प्रबंधन के तहत कार्रवाई की जाएगी। कोरोना संक्रमण की वजह से उत्तराखंड सरकार के कांवड़ यात्रा को रद्द कर दिया है। उत्तराखंड सरकार के फैसले के बाद हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चेतावनी जारी कर दी है, जिसमें लिखा है कि मेले के दौरान हरिद्वार जिले की सभी सीमाएं सील रहेंगी, इसलिए कोई भी कांवड़ी भक्त जल भरने हरिद्वार ना आए। एएसपी ने जारी एडवाइजरी में कहा, बाहरी कोई व्यक्ति हरिद्वार जिले में पहुंचता है तो नियमों के अनुसार 14 दिन का अनिवार्य इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन किए जाने का प्रावधान है।
साथ ही हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जारी एडवाइजरी में कहा है कि जिले में प्रवेश का प्रयास करने वालों के वाहन जब्त कर लिए जाएंगे और नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई करेगी।