प्रयागराज यू.पी
यहां नदी के तट पर नजर आए दर्जनों शव। दहशत में प्रशासन और आसपास के लोग।
Newsupdatebharat Uttarakhand Report News Desk
प्रयागराज- गंगा के जलस्तर में लगातार हुई वृद्धि के कारण फाफामऊ घाट पर तेजी से भू कटान हो रहा है। भू कटान से कोरोना काल के समय में गंगा किनारे दफनाए गए शवों का बाहर निकलने का सिलसिला जारी है। तेज कटान में शुक्रवार को 65 से अधिक शव रेत से बाहर आ गए और गंगा के पानी में तैरते नजर आ रहे थे। ऐसे में एक साथ शवो को जलाने के लिए जगह ही नहीं बची। एक लाइन से चिताएं लगाई गईं और एक साथ दाह संस्कार किया गया।
शवों के मिलने का सिलसिला शाम तक जारी रहा। चिता लगाने की जगह बनाने में नगर निगम को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शव की संख्या बढ़ती जा रही थी इसलिए इनके अंतिम संस्कार के लिए मजदूरो की संख्या बढानी पड़ी। चारों तरफ पानी से घिरे टापू पर नावों से लकड़ी ले जाकर चिताएं लगाई गई। एक साथ सभी शवों का अंतिम संस्कार कराया गया। नगरनिगम अब तक इस घाट पर 300 से अधिक लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कर चुका है। शवों का अंतिम संस्कार करने वाले लोगों का कहना है कि बाढ़ या जलस्तर बढ़ने के दौरान दफनाए गए शवों के रेत से बाहर आने के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं।