उत्तराखंड
उक्रांद के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल अपने आवास में ही धरने पर बैठे।
Newsupdatebharat/ Report- Yogendra Singh Negi
Uttarakhand/Haldwani – उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल अपने आवास पर धरने में बैठे हैं। पुलिस की ग्रेड पे मांग का समर्थन करते हुए 5 दिन के लिए धरने पर बैठे हैं।
उनका कहना है कि सीएम को उनके द्वारा लिखी गई चिठ्ठी की याद दिलाने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया है। उत्तराखंड के तत्कालीन सीएम जब खटीमा के विधायक थे तो उनको 16 मई 2021 को एक चिठ्ठी लिखी थी। उसकी याद दिलाने के लिए धरने में बैठे हैं क्योंकि अब तो वह उत्तराखंड के सीएम बन गए हैं। साथ ही उनियाल ने कहा कि कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी के शुरूआती दिनों से ही सभी पुलिस कर्मी पूरी निष्ठा से अपनी सेवा दे रहे हैं। ऐसे में उनके मनोबल एवं निष्ठा पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। साथ ही यह भी कहा कि सरकार जब तक पुलिस कर्मियों की मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक उक्रांत दल आंदोलन के लिए बाध्य होगा।