उत्तराखंड
बारिश के कारण नहर में सिल्ट आने गंग नहर को किया बंद।
Newsupdatebharat Uttarakhand Haridwar Report Jitendra kori
हरिद्वार – इन दिनों पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश के चलते गंग नहर में भारी मात्रा में सिल्ट आ गया जिसके कारण यूपी सिंचाई विभाग ने हरिद्वार से कानपुर तक जाने वाली गंग नहर को बंद कर दिया। गंग नहर के बंद करने से कानपुर तक पूरी गंग नहर सूख गई है। जब इस विषय में सिंचाई विभाग के अधिकारी से बात की तो उन्होंने गंग नहर में सिल्ट हटाने की बात कर रहे हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ शिव कुमार कौशिक का कहना है कि पहाड़ों पर लगातार बारिश होने के कारण गंग नहर में भारी मात्रा में सिल्ट आ जाने से गंग नहर को बंद किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि सिल्ट को हटाने का कार्य किया जा रहा है. सिल्ट की मात्रा कम होने के बाद गंग नहर को खोल दिया जाए.
उन्होंने कहा कि जब सिल्ट की मात्रा 7 हजार 500 पीपीएम से कम हो जाएगी, तभी गंग नहर को दोबारा खोला जा सकता है. वहीं, गंग नहर बंद होने से जहां सिचाई विभाग के लिए गंग नहर से सिल्ट हटाना किसी चुनौती से कम नहीं है, तो वहीं यूपी के कई इलाकों में पानी का संकट मंडराने लगा है.